Union Budget 2025 : '12 लाख के नीचे 4 स्लैब.. बजट पर AAP नेता अनुराग ढांडा ने क्यों उठाए सवाल?ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 फरवरी का दिन बजट का होता है...वो बजट जिससे हर साल लोग उम्मीद लगाकर रखते हैं...ख़ास तौर पर मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाले लोग, सैलरी के सहारे गुज़र-बसर करने वाले लोग.उन मिडिल क्लास के लोगों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के आठवें बजट में जो एलान किया गया वो ऐतिहासिक से कम नहीं था...न्यू टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स में छूट की सीमा को सात लाख से बढ़ाकर सीधे 12 लाख कर दिया गया...यानी साल में 12 लाख और महीने में 1 लाख रुपये तक कमाने वाले को अब कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा...देश के 45 करोड़ मिडिल क्लास के लोगों के लिए ये बड़ी राहत है...लेकिन विपक्ष के नेता इससे भी ख़ुश नहीं हैं...राहुल गांधी कह रहे हैं कि टैक्स छूट देकर गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी की गई है...वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि हमारे लिए बजट से ज़्यादा महाकुंभ के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं...दूसरी तरफ़ अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि इनकम टैक्स और GST की दरें आधी की जाए...यानी टैक्स में इतनी बड़ी छूट विपक्ष के लिए मायने नहीं रखती...