Union Budget 2025: वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद NDA नेताओं ने दी उन्हें बधाई | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. 12 लाख तक के सालाना आय पर जहां एक भी रुपये टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं, वहीं ITR और टीडीएस की सीमा भी बढ़ाई गई. दरअसल, टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई है और टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. लेकिन, इन सबसे अलग सरकार ने एक और बड़ी छूट दी है. चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. कौन सी बड़ी छूट मिली है दरअसल, बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत ‘सोर्स पर टैक्स’ (TCS) एकत्र करने की लिमिट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा. वित्त मंत्री ने TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का प्रपोजल दिया है. वित्त मंत्री ने एजुकेशन से जुड़े मामलों में रेमिटेंस पर टीसीएस हटाने का भी प्रस्ताव रखा है. फाइनेंशियल एक्सरप्रेस से बात करते हुए अबंस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीईओ भाविक ठक्कर ने कहा कि 10 लाख रुपये तक के LRS रेमिटेंस पर टीसीएस पर छूट निवेशकों के लिए ग्लोबल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने के लिए एक अच्छा कदम है. यह सीमा पहले 7 लाख रुपये थी.