UP 69000 Teachers Recruitment: यूपी 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आई बहुत बड़ी खबर | CM Yogi
69000 Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद हजारों शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है. कोर्ट ने तीन महीने में नई मेरिट लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. जिसके बाद कई तरह के कयास लग रहे हैं. इस बीच ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट डाल दी है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद माना जा रहा है कि अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. ऐसे संभावना को देखते हुए OBC अभ्यर्थियों की ओर से पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी गई है ताकि कोर्ट कोई फैसला लेने से पहले उनके पक्ष को भी सुने. ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों ने अनारक्षित वर्ग के अभार्थियों के सुप्रीम कोर्ट जाने की सूरत में उनका भी पक्ष सुनने के लिए ये कैविएट दाखिल की है. ओबीसी अभ्यार्थियों ने डाली कैविएट OBC अभ्यर्थियों की मांग हौ कि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के समायोजन की सूरत में हाईकोर्ट में रिट करने वाले लगभग 4000 ओबीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले, अन्यथा वो अनारक्षित वर्ग के समायोजन का विरोध करेंगे. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन शिक्षकों को लेकर आशंका बढ़ गई है तो पिछले चार-पांच सालों से नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थी इस आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.