UP BJP Meeting: लक्ष्मीकांत बाजपेयी का दावा- कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं, नेताओं में भले हो
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई यानी कि रविवार को होगी. इस बैठक में पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने रणनीतियों पर चर्चा करेगी. यह बैठक लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में होगी. इस बैठक में भाजपा के प्रमुख नेता कार्यकर्ताओ को संबोधित भी करेंगे जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी अपनी इस बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पास करेगी, इसमें राजनीतिक प्रस्ताव और आर्थिक प्रस्ताव शामिल हैं. इनके अलावा इस बार पार्टी पहली बार सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाने का भी प्रस्ताव लेकर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव के लिए को लेकर के इस बैठक में बड़ा मंथन करने वाली है. इसी बैठक में आगामी उपचुनाव से लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होने वाला है. यूपी में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन ने होने से पार्टी आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है.