UP Breaking: दलित छात्र को IIT में एडमिशन का CJI ने मदद का दिया भरोसा | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के टिटोरा गांव के रहने वाले दलित छात्र अतुल ने आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित कराई गई जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा को पास करने के बाद मजदूर पिता राजेंद्र के बेटे अतुल को आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की सीट आवंटित हो गई. इस एलाॅटमेंट को स्वीकार करने के नाम पर उन्हें जून 24 तक 17500 रुपये जमा कराने थे. हालांकि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले इस परिवार को इतनी बड़ी रकम रिजल्ट आने के चार दिन के भीतर जुटाने और उसे जमा कराने में वक्त लग गया. राशि जमा करने के अंतिम दिन उन्होंने किसी तरह उधार लेकर राशि तो जुटा ली लेकिन उसे भाई के खाते से राशि को जबतक वह बताए गए पोर्टल के खाते में जमा कराते, डेडलाइन पूरी हो गई.अब छात्र ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद लगाते हुए दरवाजा खटखटाया है जहां से मिले जवाब से उसकी आईआईटी में पढ़ने की आस फिर से जगी है.