UP Breaking: UP के Moradabad में ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई की | UP Police
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMoradabad News: उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद में ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच भीषण भिड़ंत हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक शख्स की हत्या कराई है. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पथराव किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण की संदिग्ध मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरा लिया. ग्रामीणों ने पुलिस जीप की हवा निकाल दी. ग्रामीणों का आरोप पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया जिससे हादसा हुआ. पुलिस वालों पर ग्रामीण की हत्त्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि खेत से मिट्टी उठा कर प्लॉट में भराव कर रहे किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हुई. लोकेश उर्फ सोनू की संदिग्ध मौत का मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव की तरफ का है. ग्रामीण की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया. ग्रामीणों ने घेर कर भीड़ ने पुलिस वालों को पीटा. एक सिपाही भीड़ की पिटाई से बेहोश हो गया. इन सबके बीच मौत के मामले में चार पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दो नामजद औऱ दो अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज हुआ है.