UP By-Elections 2024: मीरापुर के 52 बूथों पर दुबारा मतदान कराने की मांग पर अड़ी समाजवादी पार्टी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Nov 2024 02:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | यूपी के उपचुनाव की वोटिंग खत्म हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन सियासी गरमाहट अभी भी बरकरार है। मीरापुर में महिला वोटरों के सामने पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा रिवॉल्वर तानने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का आरोप है कि मीरापुर में प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग की और वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग से इस घटना की गंभीर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की अपील की है।