UP By Polls: UP उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की चुनाव आयोग को चिट्ठी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Nov 2024 12:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है। सपा ने पत्र में कहा है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए, क्योंकि इससे वे डर जाती हैं और मतदान करने से कतराती हैं। सपा ने आयोग से मांग की है कि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शक्तियों का गलत इस्तेमाल रोका जाए। सपा का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं यदि बुर्का पहनकर मतदान केंद्र आती हैं, तो सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं होना चाहिए, और वे अपनी पहचान साबित करने के लिए अन्य वैध तरीकों का उपयोग कर सकती हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि बुर्का हटाने से महिलाओं की निजता का उल्लंघन हो सकता है।