UP Byelection 2024: यूपी उपचुनाव सीट शेयरिंग को लेकर Sanjay Nishad नाराज! | Breaking news
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP Meeting UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चली डेढ़ घंटे की बैठक में पार्टी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. बीजेपी की इस बैठक में निषाद पार्टी को झटका लगा है और रालोद चीफ जंयत चौधरी की बल्ले-बल्ले हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी की इस अहम बैठक में सभी 10 सीटों पर चर्चा की गई, जिसमें से 1 सीट आरएलडी के खाते में जा सकती है. यूपी बीजेपी कोर ग्रुप 3-3 नामों का पैनल लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचा था, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर नाम फाइनल किए. मतलब साफ है कि बीजेपी यूपी उपचुनाव में 9 सीटों और रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं संजय निषाद की दो सीटों वाली मांग को खारिज किया जा चुका है. वहीं अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रालोद मुखिया जयंत चौधरी से मिलेंगे और मीरापुर सीट को लेकर बातचीत होगी. बीजेपी की इस बैठक में लगभग सभी सीटों पर नामों पर सहमति बन गई है. बता दें कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से कल यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुलाकात की थी, माना जा रहा था कि निषाद पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही थी.