UP Byelection : यूपी उपचुनाव में पुलिस से बहस करने वाली महिला को सपा ने दिया सम्मान!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत लगातार गर्म है....समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कल एसपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मीरापुर पहुंचा...यहां एसपी नेताओं ने तोहिदा नाम की महिला और उसके परिवार वालों से मुलाकात की....ये वही महिला है जिसका ककरौली थाने के इंस्पेक्टर से कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है....अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया था...दरअसल मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में जमकर हंगामा हुआ था....इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा महिलाओं पर पिस्टल तानते दिखाई दे रहे हैं....वीडियो में एक महिला की इंस्पेक्टर से कहासुनी भी होती दिख रही है....समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है...साथ ही कहा कि, अखिलेश यादव जल्द ही तोहिदा और उन लोगों का सम्मान करेंगे जिन्होंने उपचुनाव के दौरान पुलिस का सामना किया...