UP Bypoll 2024: NDA या INDIA Alliance- वरिष्ठ पत्रकार ने बताया.. उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Jun 2024 08:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश में यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं उसके बाद प्रदेश की कई सीटों पर समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन पहले के मुकाबले कई सीटों पर मजबूत हुआ है वहीं 2022 से से कई सीटों पर बीजेपी कमजोर हुई है. यूपी की जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, वो सीटें हैं फूलपुर, मझवा, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, कटेहरी और खैर विधानसभा सीट. इसके अलावा रायबरेली की ऊंचाहार सीट भी सुर्खियों में हैं. इस सीट से विधायक मनोज पांडे अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है लेकिन इस सीट को अभी तक ख़ाली घोषित नहीं किया गया है.