UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव में BJP की जीत को क्यों कहा जा रहा CM Yogi का कमबैक?| Akhilesh Yadav
UP Bypoll Election 2024: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की. इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन के सहयोगी रालोद ने जीत हासिल की. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाया. भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी और कटेहरी सीट पर जीत का परचम लहराया. साल 2022 में इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया. पांच दिन में CM ने किए 15 कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए. सीएम योगी ने फूलपुर, मझवां, खैर और कटेहरी में दो-दो रैली की. गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली और एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा का काफी हद तक असर भी दिखाई पड़ा. इस दौरान सीएम योगी ने कुंदरकी और मीरापुर में भी रैली की इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीजेपी को 3 दशक बाद मिली जीत कटेहरी में लगभग तीन दशक से बीजेपी जीत की तलाश में थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां बीजेपी को जीत दिलाई. धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34 हजार 514 वोटों के बड़े अंतर से हराया. मुस्लिम बाहुल्य सीट पर खिला कमल साल 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ.