UP Bypolls 2024: संगठन vs सरकार पर UP BJP में तनातनी के बीच उपचुनाव के लिए बनाया ये प्लान
UP By-elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के भीतर की कलह सुर्खियों में बनी हुई है. मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे. इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम योगी ने दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों को अपनी टीम बना ली है. जो पूरी जिम्मेदारी को संभालेंगी. इन मंत्रियों पर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने की जिम्मेदारी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालीदास मार्ग पर आज इन मंत्रियों के साथ बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी सीटों का मंत्रियों से फ़ीडबैक मांगा. इसके साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने 30 मंत्रियों की टीम बनाई है. इनमें से उपचुनाव वाली हर एक सीट पर दो से तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है. सीएम योगी की टीम में कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है.