UP Bypolls 2024: सीएम आवास पर यूपी उपचुनाव को लेकर हुई बीजेपी की बैठक, कई बड़े नेता मौजूद | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Oct 2024 01:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक CM आवास पर आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र चौधरी और कई अन्य नेता मौजूद थे। बैठक में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा की गई, साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर रणनीति तैयार की गई। उपचुनाव वाले जिलों में सदस्यता अभियान की प्रगति पर भी बात की गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, इसी महीने उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है, जो चुनावी रणनीति को और मजबूती देने में मदद करेगी। यह बैठक बीजेपी के लिए आगामी चुनाव में सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।