UP Bypolls 2024 Voting : यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.67% मतदान, सीसामऊ में 5.73% मतदान
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार (20 नवंबर) को सुबह करीब 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बार राज्य के तमाम दलों के उपचुनाव लड़ने की वजह से कांटे की टक्कर होने की संभावना है. कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी...महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक होगा मतदान..राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कड़ा मुकाबला...संवेदनशील सीट पर शाम 5 बजे तक मतदान...23 नवंबर को आएंगे नतीजे...बागियों की वजह से इस बार 28 फीसदी ज्यादा प्रत्याशी। झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान है...तो यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है...जीत के लिए हर पार्टी ने...हर नेता ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी थी...और अब सब की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि अब बारी है उस जनता की....जिसके लिए वादे किए गए...बड़े-बड़े दावे किए गए...और आज वो जनता बता देगी कि उसे किसके वादों और दावों पर भरोसा है, एबीपी न्यूज पर आपको हम वोटिंग की पल पल की रिपोर्ट दिखाएंगे,