UP Bypolls: SP-Congress के इस कदम से मुश्किल में BJP
UP Assembly By Polls: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच इसे लेकर बातचीत भी हो गई है. इस संसद सत्र के दौरान दोनों पार्टियों के प्रमुख नेता इस पर अंतिम मुहर भी लगा देंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सपा के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी गठबंधन कर सकती है. इसके तहत सपा के लिए दोनों राज्यों में कुछ सीटें छोड़ी जाएंगी. इतना ही नहीं सपा और कांग्रेस के बीच यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी बातचीत शुरू हो गई है. हालांकि, उपचुनाव में कांग्रेस और सपा कितनी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह बातचीत के बाद ही तय होगा. यूपी में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से 9 सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई हैं. इनमें से 5 सीटों पर सपा, तीन पर बीजेपी और एक-एक पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी और निषाद पार्टी का कब्जा था.