Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP bypolls News: 'मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक की नोक पर रोका'- रामगोपाल यादव ने की मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Nov 2024 02:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद विवाद तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी (SP) ने चुनावों को रद्द करने की मांग की है। SP महासचिव रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए। उनका कहना है कि मुस्लिम मतदाताओं को दबाव डालकर, यहां तक कि बंदूक की नोक पर मतदान से रोका गया। रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच की अपील की और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई है, जिससे लोकतंत्र को नुकसान हुआ है। यह विवाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, और अब सबकी नजरें चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर हैं।