UP College Waqf Controversy: जानिए यूपी कॉलेज और वक्फ का पूरा विवाद, जिसे लेकर आक्रोशित हैं छात्र
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVaranasi News Today: वाराणसी स्थित 115 साल पुराने उदय प्रताप कॉलेज हालिया दिनों वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति घोषित करते हुए नोटिस जारी करने की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद उदय प्रताप कॉलेज के स्टॉफ और छात्रों में काफी नाराजगी है. बीते शुक्रवार (29 नवंबर) को छात्रों के एक दल ने कॉलेज परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने की मांग की थी. उदय प्रताप कॉलेज में छात्रों की नाराजगी के और विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. सोमवार (2 दिसंबर) को भी कॉलेज नियत समय के अनुसार खुला. इस दिन दौरान छात्र कॉलेज आते जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन छात्रों के विरोध प्रदर्शन के संकेत मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. क्या है पूरा मामला? दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ बिल संशोधन की संभावनाओं के बीच वाराणासी स्थित सौ साल से भी अधिक पुराने उदय प्रताप कॉलेज को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कॉलेज को वक्फ बोर्ड की संपत्ति होने का दावा किया गया है. उदय प्रताप कॉलेज की जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए इसे सुन्नी वक्फ बोर्ड से अटैच होने की बात कही गई है. वक्फ बोर्ड की इस दावे के बाद बवाल खड़ा हो गया. उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों और स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई है.