UP Exit Polls 2024: योगी-मोदी या सिर्फ मोदी फैक्टर पर जनता ने दिया वोट? वरिष्ठ पत्रकार ने क्या कहा
Exit Poll 2024, Exit Poll Live, ABP Cvoter Exit Poll 2024, Lok Sabha Elections 2024, Elections 2024 एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, इंडिया गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.