UP Flood: सिद्धार्थनगर में बाढ़ की वजह से कई रास्ते बंद, नाव से आ-जा रहे लोग, खाने की भी दिक्कत
देश में इस वक्त मानसून अपने उफान पर है. शायद ही भारत का कोई ऐसा हिस्सा होगा, जहां इस वक्त बारिश नहीं हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन पर आफत भी आ गई है. यूपी-बिहार से लेकर गुजरात तक कुदरत का क्रोध अपने चरम पर नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान पर रहने के कारण 750 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यूपी के राहत विभाग ने हाल ही में कहा था कि बारिश से कई नदियों में जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज्यादा लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. असम में बाढ़ के कारण 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर हुआ है.