UP Flood: नेपाल में हो रही बारिश से भारत के कई गांव बर्बाद..हर तरफ सिर्फ तबाही | Ground Report
यूपी में 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं इनके अलावा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से 14.80 लाख लोग प्रभावित हैं. जिनमें से 5.29 लाख लोगों को कृषि, मकान, गृहस्थी के सामान एवं पशुओं का नुक़सान हुआ है. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए भी ठोस प्रयास करें. शहरी क्षेत्रों में भी अर्बन फ्लड की सम्भावना के दृष्टिगत नालों की साफ-सफाई करा ली जाए एवं निचले इलाकों से पानी के निकास हेतु पम्पिंग स्टेशन क्रियाशील रखें।शहरी क्षेत्रों के पम्पिंग स्टेशन के संचालन के लिए जेनसेट की भी वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

