UP Flood News: भारी बारिश के बाद यूपी के पीलीभीत में बाढ़ जैसे हालात | ABP News | Breaking
लखीमपुर खीरी में शारदा नदी की बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. पलिया तहसील के श्रीनगर गांव में पानी भर गया है. तकरीबन 250 घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गांव वालों को सड़क किनारे पल्ली के नीचे रहना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ितों का बारिश और तेज धूप से बचाव का एक मात्र सहारा काली- पीली और नीली पल्ली है. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि शासन प्रशासन की तरफ से कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है. अब खाने के समान भी खत्म हो गया. जीवन गुजारना मुश्किल हो रहा है. पल्ली के नीचे रहने वाली पैर से दिव्यांग लड़की ने कहा कि घर में पानी भरा, बड़ा भाई कंधे पर सुरक्षित बाहर लाया है. वहीं भरी दोपहरी में पल्ली के नीचे कुछ बच्चे मां के साथ आराम कर रहें, तो कुछ बच्चे सड़क किनारे खेल रहें और तेज रफ्तार गाड़ियां बगल से गुजर रहीं. बाढ़ पीड़ित महिलाएं उधार सब्जियां भी ले रही हैं. उनका कहना है कि सूखी रोटी नहीं खा सकते इसलिए 4-5 दिनों में सब्जियां उधार ले लेते हैं. जब पैसा आएगा तब देंगें.