UP News: नाम वाले फरमान पर Mukhtar Abbas Naqvi के बदले तेवर | ABP News |
ABP News: कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर उसके मालिक के नाम लिखने के यूपी पुलिस के आदेश की आलोचना करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसका विरोध किया है. मुख्ता अब्बास नकवी ने लिखा, “अरे ट्रोलर टट्टुओं...कांवड यात्रा के सम्मान, श्रद्धा का सर्टिफिकेट कम से कम मुझे तो मत बाटों, मेरा हमेशा मानना है कि कोई भी आस्था असहिष्णुता, अस्पृश्यता की बंधक नहीं होनी चाहिए.” सीएम योगी ने पूरे यूपी में कांवड यात्रा के मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखने के लिए निर्देश दिए हैं. यूपी सरकार की ओर से ये फैसला कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसके साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ये आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान लिखनी होगी.