Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Police Constable Exam: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा | Breaking | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगम नगरी प्रयागराज में भी आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रयागराज में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अगले पांच दिनों में दस शिफ्टों में 228,720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक शिफ्ट में 22,872 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है और फरवरी में हुई पेपर लीक की घटना को भूलकर इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का दृढ़ संकल्प है। उन्होंने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है और भरोसा जताया है कि परीक्षा पूरी तरह से सुरक्षित होगी और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी। सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय लागू किए गए हैं। पूरी परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। हर 24 अभ्यर्थियों पर एक कैमरा लगाया जा रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी हाई अलर्ट पर है और कई लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर हैं। कुछ संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था।