देखिए किस तरह माफिया की पत्नी पर कसता जा रहा है UP Police का शिकंजा | Shaista Parveen
ABP News Bureau
Updated at:
28 Apr 2023 12:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAtiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब उसके परिवार पर ईडी (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी के स्कैनर पर माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन के 6 एसोसिएट्स हैं. माफिया परिवार की 50 से ज्यादा बैंक खातों की डिटेल्स ईडी के हाथ लगी है जिससे परिवार वाले मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे थे. इसके अलावा 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को फ्रीज किया गया है और बाकी अकाउंट्स को भी फ्रीज करने की तैयारी चल रही है. | Shaista Parveen | Atique Ahmad | Umesh Pal Case | abp News