UP Politics: SP की जीत पर वरिष्ठ पत्रकार का बड़ा बयान ! | Akhilesh Yadav | India Alliance | ABP News
ABP News: ..2024 के चुनाव में वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी...अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजनीतिक पंडित उम्मीद जता रहे थे कि बीजेपी को वहां इस बार भी 60 से ज़्यादा सीट मिलना तय है...लेकिन नतीजे आए तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी नंबर वन बन गई... कांग्रेस को मिला दें तो INDIA गठबंधन को कुल 43 सीटें मिलीं जबकि NDA को सिर्फ़ 36 सीटें...यहां तक कि अयोध्या सीट पर भी बीजेपी हार गई जबकि वाराणसी में पीएम मोदी सिर्फ़ डेढ़ लाख वोट के मार्जिन से जीत पाए... और इसी नतीजे का असर है कि बीजेपी 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई...यूपी के नतीजे का ही असर है कि INDIA गठबंधन का जोश हाई है...यूपी की हार पर मंथन के लिए पिछले कुछ दिनों से बीजेपी की समीक्षा बैठक चल रही है...समीक्षा बैठक से पता चला है कि पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी हर इलाक़े में बीजेपी का वोट 6-7 प्रतिशत कम हुआ है...लेकिन वोट में आख़िर कमी क्यों आई...