UP Politics: उत्तर प्रदेश में इस खेल से 'फेल' हुई बीजेपी? | Lok Sabha Election 2024 | ABP News
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इस खेल से 'फेल' हुई बीजेपी? | Lok Sabha Election 2024 | ABP News :लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ने पर एक रिपोर्ट हाईकमान को भेजी गई है. इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि जिन विधायकों ने कथित भीतरघात करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार भीतरघात करने वाले बीजेपी विधायक भी नेतृत्व के रडार पर हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में करीब 100 बीजेपी विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं. जातीय समीकरण पक्ष में होने के बावजूद कई विधायक अपनी ही सीट नहीं जिता पाए. हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी.यूपी में बीजेपी की हार को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है.. आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । अब खबर है कि समीक्षा की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी गई है.. और इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की हार का विलेन मिल गया है...यूपी में बीजेपी को मिली हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर जारी है