UP Politics: उपचुनाव के द्वार, यूपी में पोस्टर वॉर... बटेंगे तो कटेंगे Vs मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Nov 2024 10:23 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है। हाल ही में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है, "मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे।" इस पोस्टर में एक अन्य स्लोगन भी है, "PDA जोड़ेगी और जीतेगी," जो एसपी के चुनावी गठबंधन को दर्शाता है। यह पोस्टर एसपी नेता अमित चौबे की ओर से लगाया गया है, और इसका उद्देश्य बीजेपी के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी करना है। इस तरह के पोस्टर के जरिए एसपी अपने मतदाताओं को जोड़ने और बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाने का प्रयास कर रही है। दोनों पार्टियों के बीच इस प्रकार का राजनीतिक मुकाबला आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है।