UP Politics : बंटोगे तो कटोगे के जवाब में समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर | Poster War | CM Yogi | SP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Nov 2024 01:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में सियासी पोस्टर वार अब और तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने आज एक नया पोस्टर जारी किया है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटोगे तो कटोगे" वाले बयान के जवाब में सामने आया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है, "तुम बंटने, कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।" इसके साथ ही और भी कड़े शब्दों में पार्टी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की, "तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे," और "तुम जमीं पर जुल्म लिखो, हम PDA का इंकलाब लिखेंगे।" यह पोस्टर समाजवादी पार्टी की ताकतवर प्रतिक्रिया को दर्शाता है और यूपी में सियासी माहौल को और गरमा देता है।