UP Rain and Floods: यूपी के झांसी में बारिश से हाहाकार, गणपति बप्पा के पंडाल में घुसा पानी
बारिश के बाद झांसी का पूरा हाल दिखाते हैं... यहां कैसे सड़कें समंदर बनी हुईं है... लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है... गणपति बप्पा के पंडाल में भी पानी भर चुका है...देर रात झांसी के माताटीला बांध से 2 लाख 81 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया...जिसके कारण निचले इलाके में रह रहे लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है... लखनऊ के अलावा अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. इसमें सबसे अधिक बारिश झांसी में देखने को मिली है. झांसी के अलावा ललितपुर ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,हमीरपुर, कासगंज, महोबा , एटा और जालौन में भी काफी बारिश देखने को मिली है. यूपी के 58 जिलों में बुधवार को करीब 11.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जिसमें सबसे अधिक बारिश बुंदेलखंड के जिलों में हुई. मौसम विभाग द्वारा 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.