(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Rain: लखीमपुर खीरी में देखते ही देखते शारदा नदी में समा गया मंदिर, वीडियो हुआ वायरल | ABP News |
देश में इस वक्त मॉनसून अपने चरम पर है। भारत का शायद ही कोई हिस्सा होगा जहां इस समय बारिश न हो रही हो. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. यूपी-बिहार से लेकर गुजरात तक प्रकृति का प्रकोप चरम पर नजर आ रहा है. गुजरात में भारी बारिश ने शहरों को झील में बदल दिया है. एक तरफ पहाड़ टूट रहे हैं तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बाढ़ और बारिश ने कहर बरपा रखा है. इस समय उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों में बाढ़ और बारिश से बुरा हाल है. पीलीभीत में घरों में घूम रहे हैं मगरमच्छ. अधिकारियों के घर डूब गए हैं. सड़कें तालाब बन गयी हैं. गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश ने कहर बरपाया है. गुजरात के द्वारका में लगातार हो रही बारिश ने शहर को समुद्र में बदल दिया है. जिधर देखो उधर पानी ही पानी है. घरों से लेकर दुकानों तक, सड़कों से लेकर गलियों तक सब कुछ पानी में डूबा हुआ है. महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. रत्नागिरी, रायगढ़ में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कई लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर तालुका में, कोंड, अंबेड-डिंगानी-करजुवे, धामनी, कस्बा और जिला परिषद सड़कों के फनास्वाने इलाकों में पानी भर गया है। इसलिए इन इलाकों के बीच यातायात रोक दिया गया है. सभी को अलर्ट कर दिया गया है.