UP, MP, Bihar में मौसमी बुखार...साथ में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की भी मार | India Chahta Hai
ABP News Bureau
Updated at:
08 Sep 2021 09:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा गया नहीं है कि खतरनाक निपाह वायरस का अटैक हो चुका है. केरल हाई अलर्ट पर है. इतना ही नहीं यूपी, एमपी और बिहार पर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया ने कहर ढा रखा है. इतना क्या कम था कि रहस्यमयी बुखार भी फैलने लगा है जो बच्चों के लिए काल बन रहा है. इससे लोग पस्त हैं और स्वास्थ्य सुविधा बदहाल.