Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP STF Chief Exclusive Interview: योगी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने दिया एक और बड़े एनकाउंटर का संकेत !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAsad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को ढेर कर दिया. अब उसको दफनाने की तैयारी की जा रही है. अतीक अहमद ने जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है. असद की उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही तलाश थी.
इस बीच यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या की गई. ये क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर एक प्रहार था. ऐसे हत्या होगी तो कोई गवाह के लिए तैयार नहीं होगा. ऐसे में जरूरी था कि गैंग को जस्टिस सिस्टम में लाया जाए. इसके लिए एसटीएफ ने पूरा दम लगा दिया था. एसटीएफ की सभी टीमें लगी हुई थी. इसमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन फाइनली सक्सेस मिला.
उन्होंने कहा, ''जिन स्थानों पर ये लोग (असद अहमद और गुलाम) भाग रहे थे, उनसे जानकारी मिली कि इनलोगों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं. फाइनली जब ये लोग इंटरसेप्ट हुए तो उन्होंने सरेंडर नहीं किया, मारे गए. 24 फरवरी को दो पुलिसवाले मारे गए, इस बार इनका सामना एसटीएफ से हुआ था. इनकी ट्रेनिंग काफी अच्छी होती है. हम उन्हें ट्रैक कर रहे थे, उन्होंने फायर किया तो हमारे पास एडवांटेज था.''