UP Teacher Bharti : 69 हजार शिक्षक भर्ती पर सीएम योगी ने बनाया नया प्लान । Amit Shah
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले पर...डबल बेंच के फैसले से लगे जबरदस्त झटके के बाद योगी सरकार एक्शन के मोड में आ गइ है…..रविवार 18 अगस्त को CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक बुलाई है…जो कि मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम को रखी गई है.….ये मीटिंग किसके साथ होगी..और इसमें सरकार का किस चीज पर फोकस होगा..वो सब हम आपको बताएंगे…दरअसल मुख्यमंत्री ये बैठक शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ करने जा रहे हैं..जिसमें नई मेरिट लिस्ट और आगे का प्लान तय करने के लिए चर्चा हो सकती है..सूत्रों के मुताबिक सरकार समायोजन यानी एडजस्टमेंट पॉलिसी पर विचार कर रही है...जिनकी नौकरी जाएगी उन्हें कहीं और एडजस्ट किया जाएगा.. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी.. शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अफसर मौजूद रहेंगे.