UPPSC Candidates Protest: अभ्यर्थियों से डीसीपी ने की शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Nov 2024 01:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों ने आज से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र लोक सेवा आयोग चौराहे पर जुटे और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया उनके लिए निष्पक्ष नहीं है और इससे उनके परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। छात्रों की प्रमुख मांग है कि इस प्रक्रिया को तुरंत वापस लिया जाए। हड़ताल के कारण परीक्षा प्रक्रिया पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है, और राज्य सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।