UPPSC Protest: Prayagraj में नहीं थम रहा छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा एक शिफ्ट में कराने की मांग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Nov 2024 11:08 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन आज भी जारी है, जिसमें वे RO-ARO परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा की वर्तमान व्यवस्था से उन्हें कठिनाई हो रही है। इस बीच, UPPSC ने PCS प्री परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की मांग को स्वीकार किया है। हालांकि, RO-ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, और इसके लिए एक नई कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है। इस कमेटी का उद्देश्य परीक्षा के आयोजन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना और छात्रों की समस्याओं का समाधान करना है। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। यह घटनाक्रम प्रयागराज में शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ रहा है।