UP के बहराइच में मूर्ति विर्सजन के दौरान हंगामा..एक की मौत..कई पुलिस वाले सस्पेंड | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 09:29 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इस बवाल के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ा। घटना की सूचना मिलने पर आला अफसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना ने स्थानीय शांति को भंग किया और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं।