उर्दू-फारसी की किताब साथ में टोपी और हिजाब । Madarsa Files
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमास्टर स्ट्रोक में आज भारत-नेपाल सीमा पर मदरसों की पड़ताल का पार्ट 2 आपको दिखाएंगे। भारत और नेपाल के खुले बॉर्डर पर जिस तरह बेरोक-टोक आवाजाही होती है।ठीक उसी तरह इस बार्डर के इलाके में बेरोक-टोक मदरसे भी बढ़ रहे हैं। इन मदरसों में भारत के बच्चे नेपाल पढ़ने जाते हैं तो कुछ नेपाली बच्चे भारत के मदरसों में पढ़ने आते हैं। आज मास्टरस्ट्रोक में हम इन मदरसों के हालात तो आपको दिखाएंगे ही साथ ही ये भी पड़ताल करेंगे कि इन मदरसों की फंडिंग का इंडिया रूट क्या है। भारत से इन मदरसों तक कैसे फंड पहुंच रहा है क्या ब्लैक मनी के खेल है या हवाला वाला हथकंडा, आज इस फंडिग एक एक सच आपके सामने रखेंगे...साथ ही बॉर्डर पर चल रहे इन मदरसों में हमारी टीम ने जाकर देखा कि क्या यहां पर कट्टरता का कारोबार चलाया जा रहा है, क्या इस कारोबार के तार किसी इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़े हैं। भारत नेपाल सीमा से देखिए abp न्यूज़ की EXCLUSIVE मुहिम मदरसा Files