US Presidential Election 2024: अमेरिका चुनाव में Kamala Harris की जीत के लिए पूजा हुई | Donald Trump
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। इस बार के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। कमला हैरिस, जो वर्तमान में उपराष्ट्रपति हैं, पहली बार राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश कर रही हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने 2016 में राष्ट्रपति पद जीता था, अब दूसरी बार व्हाइट हाउस में वापसी के लिए चुनावी मैदान में हैं। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के एजेंडे को लेकर प्रचार किया है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और विदेश नीति प्रमुख मुद्दे रहे हैं। चुनाव का परिणाम न केवल अमेरिका की राजनीति को प्रभावित करेगा, बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी असर डालेगा।