US Presidential Election: युद्ध से लेकर गन कल्चर तक अमेरिका में क्या हैं चुनाव के मुद्दे?
अमेरिका में इस बार चुनावी सफर तो दिलचस्प रहा ही है. जो चुनावी मुद्दे हावी रहे हैं उसके बारे में दोनों ही प्रतिद्वंदियों का रुख आपको बताते हैं टैक्स के मसले पर ट्रंप का कहना है कि वो इंपोर्ट टैरिफ लगाकर टैक्स घटाएंगे जबकि कमला हैरिस का कहना है कि वो अमीरों का टैक्स बढ़ाएंगे लेकिन मिडिल क्लास को राहत देंगी इमीग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ज्यादा आक्रामक हैं.. बॉर्डर पर दीवार बनवाने की बात कह चुके ट्रंप अवैध प्रवासियों को बाहर करने की दलील देते हैं जबकि कमला बाइडेन सरकार की इमीग्रेशन पॉलिसी को और सख्त बनाएंगी गर्भपात बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है.. ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध के समर्थक रहे हैं वहीं कमला हैरिस का कहना है कि गर्भपात का हक महिलाओं को मिलना चाहिए गन कल्चर पर ट्रंप हमेशा बंदूक रखने वालों का समर्थन करते हैं जबकि कमला घातक हथियारों पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं यानी हर घर बंदूक के खिलाफ हैं.. जलवायु परिवर्तन के विरोधी रहे हैं ट्रंप जबकि कमला हैरिस बाइडेन सरकार की तरह इसकी समर्थक रही हैं और जलवायु परिवर्तन का नेतृत्व करना जारी रखेंगी रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के हिमायती हैं ट्रंप और चाहते हैं कि यूक्रेन को दी जाने वाली मदद रोकी जाए वहीं कमला यूक्रेन को समर्थन देते रहने की बात कह चुकी हैं