US Presidential Election: अमेरिकी हिंदुओं पर बोले ट्रंप, एक्सपर्टस ने बताया इसके पीछे का एजेंडा..
अमेरिका में 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव है...डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप के बीच टक्कर है लेकिन, चुनाव से 4 दिन पहले वहां की राजनीति में हिंदू मुख्य एजेंडा बन गया है...दीपावली के दिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारतीयों को बधाई देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार की निंदा की है...डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, बांग्लादेश में भीड़ ने हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हमला किया...उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब वो अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब दुनिया में ऐसा कहीं नहीं हुआ...डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में हिंदुओं की उपेक्षा की है...ट्रंप ने कहा कि, वो कट्टरपंथी वामपंथ ने धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हैं...