Uttarakhand Cloud Burst: टिहरी में बादल फटने के बाद भारी तबाही | Breaking News | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Aug 2024 05:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने से कम से कम दो लोगों की जान चली गई, जबकि बुधवार को भारी बारिश ने पूरे राज्य में कहर बरपाया। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीम बाली नदी के पास बादल फटने की घटना भी हुई। बादल फटने के बाद भूस्खलन हुआ जिससे मार्ग का करीब 25 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मार्ग के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण करीब 200 तीर्थयात्री भीम बाली में फंस गए। लगातार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद अधिकारियों ने गौरीकुंड मंदिर को खाली करा दिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. तबाही-बर्बादी के बीच टिहरी गढ़वाल पहुंचे सीएम..सीएम धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा..सीएम ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.