Uttarakhand Fire : उत्तराखंड में UCC आया 'UFC' कब लागू होगा ! | Public Interest
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
06 May 2024 11:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के जंगल जल कर राख हो रहे हैं,जीव,जंगल औऱ वनस्पति खतरे में हैं। सूबे के सीएम पुष्कर धामी तेलंगाना के महबूबाबाद में राष्ट्रवाद का ट्यूशन दे रहे हैं । UCC की पहल जो उत्तराखंड से निकली है उसको पूरे देश में लाने की बात कर रहे हैं । लेकिन क्या मुख्यमंत्री के पास जलते जंगलों को बचाने का एक्शन प्लान है। क्या जगलों में हर साल लगने वाली आग के लिए कोई यूनिफॉर्म फायर कोड है?