Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के टिहरी में लैंडस्लाइड के बाद उफान पर नदी, देखिए तस्वीरें
हाल ही में, तूफान 'गेमी' ने चीन, ताइवान, और जापान में जबरदस्त तबाही मचाई है, जिससे इन देशों में व्यापक नुकसान हुआ है। लेकिन इसी बीच, भारत में भी एक गंभीर प्राकृतिक आपदा का सामना किया जा रहा है। खासकर उत्तराखंड में, जहां बादल फटने से सैलाब ने भारी तबाही मचाई है। मौसम ने मानो बगावत कर दी है और बादलों ने अपनी पूरी शक्ति से बरसकर क्षेत्र को बाढ़ की चपेट में ले लिया है।उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, वे इस संकट की भयावहता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। मूसलधार बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है और इन नदियों ने उफान पर आकर आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है। भारी बारिश और बादल फटने के कारण बाढ़ के पानी ने गांवों, सड़कों, और खेतों को ढक लिया है। इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल लोगों की ज़िंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि इनकी दैनिक गतिविधियाँ भी प्रभावित की हैं।