Uttarakhand Weather: टिहरी-रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, हर तरफ दिख रहा सिर्फ मलबा | Weather
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई मकान ढह गए हैं. कई इलाकों में बाढ़ है. सड़कें बह गई है और कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, सोनप्रयाग और नैनीताल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, केदारनाथ में बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते पैदल मार्ग में लिंचोली और भीमबली के पास 700 से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हैं, जिनको रेस्क्यू करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. प्रदेश में आपदा के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से भी मदद मांगी गई है, जिसमें वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मांग की गई है, जिससे कि रेस्क्यू में तेजी आएगी और केदारनाथ में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हल्द्वानी और चमोली में बारिश से चार लोग लापता हो गए है. आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक मौसमी नहर के उफान पर होने से दो लोग बह गए. इसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.