Uttrakhand News: मूसलाधार बारिश के बीच केदारघाटी में फटा बादल, आवाजाही बंद | ABP News |
उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने राज्य में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राज्य के सभी जिलों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोडा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद इन जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर कॉलेजों तक में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि मानसून उत्तराखंड पहुंच चुका है. उत्तराखंड में कई जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है. इससे नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं. भूस्खलन हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले एक बार मौसम विभाग की चेतावनी जरूर देख लें.