Uttrakhand News: रुदप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूल बंद | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में आज मौसम का पूर्वानुमान.. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बारिश की संभावना.. पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, और सिक्किम में भी हो सकती है बारिश...रुदप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूल बंद का जारी किया गया आदेश. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के पांच जिलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है. उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. 5 जुलाई की रात को पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक ने भारी बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं रुद्रप्रयाग में भी 5 जुलाई की रात्रि को बारिश होने से शहर में केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग का ऊपरी हिस्सा ढह गया. बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. जबकि सुरंग के बीच में एक बड़ा छेद भी हो गया. फिलहाल इस रस्ते केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद की गई है. लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो ये बस ट्रेलर था... बारिश का असली कहर तो 7,8 जुलाई को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो इन दो तारीखों को उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश होगी।