Uttrakhand News: रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में पहाड़ का मलबा गिरा, केदारनाथ यात्रा पर असर | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने प्रदेश में गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। इस भारी बारिश ने न केवल लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है बल्कि बुनियादी ढांचे और प्राकृतिक संसाधनों को भी नुकसान पहुँचाया है। मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर जैसे प्रमुख जिलों में बारिश का स्तर अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे स्थानीय निवासियों की समस्याएँ बढ़ गई हैं।उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के चलते सड़कों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कई घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान जलमग्न हो गए हैं, और स्थानीय लोगों को बाढ़ के पानी से बचने के लिए अस्थायी शरण स्थलों पर जाना पड़ रहा है।