Uttrakhand News: गंगोत्री धाम में बढ़ा गंगा का जलस्तर, भागीरथ शिला तक पहुंचा वाटर लेवल | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के कई हिस्से इस समय गंभीर बाढ़ और बारिश की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, और इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएँ भी देखने को मिल रही हैं। इस जलवायु आपदा ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी बुरी तरह नुकसान पहुँचाया है।बरसात की लगातार बारिश ने कई क्षेत्रों में इमारतों के ढहने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जल स्तर में वृद्धि के कारण सड़कें और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इमारतों की दीवारें और छतें पानी का दबाव सहन नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण वे ढह रही हैं। इस स्थिति ने लोगों की जीवनशैली को कठिन बना दिया है, और उन्हें अपनी जीवनावश्यक वस्तुएं और संपत्ति बचाने में कठिनाई हो रही है।