Vaishali Election 2024: Munna Shukla या Veena Devi.. वैशाली वालों ने बता दिया किसका पलड़ा भारी?
लोकसभा चुनाव में जहां एनडीए हैट्रिक लगाने की तैयारी में है..प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी टीम 400 पार का नारे पर कायम है.. वहीं इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टिया उलटफेर करने की फिराक में हैं. गठबंधन का हर नेता कह रहा है हमारी जीत तय है. चार जून को मोदी का बोरिया बिस्तर समेटना भी फिक्स है. ऐसे में इन्हीं दावों के बीच हम पहुंचे बिहार के सबसे हॉट सीट वैशाली..जहां 25 जून को छठे चरण में वोटिंग होनी है. टक्कर आरजेडी और चिराग पासवान की पार्टी के बीच है. आज ही बिहार के छपरा में हिंसा हुई तो आरजेडी ने कहा कि हार की बौखलाहट के कारण बीजेपी ने गोली चलवाई. यहीं आरोप बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया. वैशाली की जनता भी हर खबर से वाकिफ है..समझदार है..और मुद्दों को दिमाग में रखकर वोटिंग के लिए जाने वाली है. एबीपी न्यूज अपने स्पेशल चुनावी शो ट्रिपल आर के जरिए वैशाली के ट्रेन में सफर करते हुए जब पब्लिक का मिजाज जाना तो नतीजा क्या निकला..इस रिपोर्ट में देखिए.